सुल्तानपुर लोधी: गुरुद्वारा में पुलिस-निहंगो में फायरिंग, एक पुलिस कांस्टेबल की मौत

0
36

जालंधर/कपूरथला (Sneha) : पंजाब के कपूरथला में सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा श्री अकाल बूंगा के संचालन के कब्जे को लेकर आज सुबह निहंग सिंघो के एक ग्रुप बाबा बुड्ढा दल मान सिंह ग्रुप जो की इस वक्त गुरदवारा साहिब में काब्ज है जिस को खाली करवाने के लिए निहंग सिंघो और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दोनो तरफ से हुई फायरिंग के चलते एक पुलिस कांस्टेबल की मौत गई है और अन्य पुलिस कर्मचारी अभी घायल है ।इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण है। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी भी पहुंच गए हैं। इस गुरुद्वारे पर कब्जे को लेकर 2 दल में विवाद चल रहा है।

सुल्तानपुर लोधी SHO लखविंदर सिंह के अनुसार फायरिंग में पुलिस कर्मचारी जसपाल सिंह की मौत हुई है, जबकि एक अन्य कर्मचारी कृपाण लगने से घायल हुआ है। वही सूत्रों के मुताबिक इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं। जिनका उपचार सुल्तानपुर लोधी के सिविल अस्पताल में चल रहा है।

सुल्तानपुर लोधी में निहंग सिंह और पुलिस के बीच हुई झड़प में अब पिछले कुछ समय से गोली बारी बंद है जबकि पुलिस गुरद्वार साहिब के चारो तरफ पहुंच गई है अभी तक कुल 10 पुलिस कर्मचारी जख्मी हुए है और 1 की मौत हो गई है बताया जा रहा है की पुलिस के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच रहे है और दूसरी तरफ निहंग सिंह भी गुरदवार साहिब में माजूद है और वह भी बातचीत के जरिए मसले का हल निकालना चाहते है वहीं आम लोग इस कारवाई से दहशत है में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here