स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर निशाना ‘ अमेठी ने 15 साल तक निकम्मे सांसद को ढोया

0
44

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से सांसद रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ तीखा निशाना साधा। । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वायनाड में कहा कि वायनाड उनका परिवार है और वहां के लोग वफादार हैं। ईरानी ने कहा, ‘‘इसका मतलब यह हुआ कि 15 साल तक जहां के वह (राहुल) सांसद रहे उस अमेठी के लोग वफादार नहीं हैं। वह वायनाड में जाकर अमेठी को गालियां देते हैं। ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए इस बार अमेठी का मतदाता तैयार है।”उन्होंने कहा कि गांधी खानदान चाहता था कि अमेठी के लोग गरीब रहें, ताकि जब कोई गरीब का बेटा देश का प्रधान सेवक बने, तो वह इसे ना समझ सके। उन्होंने कहा कि गरीबी के नाम पर अमेठी की उपेक्षा की गई और वहां के लोगों के लिए कुछ नहीं किया गया।

ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी को अमेठी में सिर्फ लोगों के वोटों की चिंता थी, लेकिन उन्होंने किसी भी सरकारी योजना के लिए वहां के लोगों के साथ नहीं खड़ा होकर काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पांच साल में अमेठी के लिए जो कुछ किया गया, उससे भारतीय जनता पार्टी की प्रगति का संकेत मिलता है।

ईरानी ने गांधी परिवार के खिलाफ और अमेठी के लोगों के हित में उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने अमेठी की विकास की अपेक्षा किए बिना ही वहां के लोगों के वोट मांगे। इसके बावजूद, केंद्र सरकार ने अमेठी के विकास के लिए कई योजनाएं आरंभ की हैं और लोगों को सामूहिक रूप से लाभ पहुंचाया है।लेकिन आप सब ने मुझे बहन माना तो मैंने बहन का फर्ज निभाया।” ईरानी ने कहा कि जब राहुल गांधी को छींक आती थी तो वह इलाज के लिए विदेश भाग कर जाते थे, लेकिन अमेठी के लोगों के लिए एक मेडिकल कॉलेज नहीं बनवाया और अमेठी में मेडिकल कॉलेज तब बना जब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here