पंजाब डेस्कः बता दे की चंडीगढ़-मनाली नेश्नल हाईवे पर लैंडस्लाइड होने से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार मंडी में हाईवे पर देर रात पहाड़ी से भारी मलबा गिर गया, जिससे एक थार गाड़ी मलबे में फंस गई। इस घटना के बाद दोनों तरफ लंबा जाम लग गया, जिसमें पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के पर्यटक शामिल है, जिन्हें काफी परेशान का सामना करना पड़ा।
बतां दें कि गत रात मंडी में देर रात बारिश हुई, जिस कारण लैंडस्लाइड हो गया। वहीं मंडी की SP ने वाहन चालकों को वैक्लिपक मार्गों से जाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि 9 मील के पास मशीनरी तैनात कर दी गई है, हाईवे जल्द बहाल कर दिया जाएगा।















