बॉलीवुड अपडेट (sneha) : बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। एक्टर घर लौट चुके हैं। हार्ट अटैक और एंजियोप्लास्टी के बाद वह अब पूरी तरह से ठीक हैं। कई दिन अस्पताल में बिताने के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक्टर की पत्नी दीप्ति तलपड़े ने इसके बारे में पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। दीप्ति ने डॉक्टर्स, दोस्त और करीबियों के साथ फैन्स का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने श्रेयस की हेल्थ को लेकर प्रार्थना की।
श्रेयस तलपड़े की पत्नी दीप्ति ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- “मेरी जिंदगी, श्रेयस, घर आ गई है। सेफ एंड साउंड। मैं श्रेयस से बहस करती थी, ये बोलकर कि आखिर मैं अपना विश्वास किसमें दिखाऊं। आज, मुझे मेरे सवाल का जवाब मिल चुका है। भगवान में वो मेरे साथ थे, उस शाम में जब हमारी जिंदगी में यह घटना हुई थी। मुझे नहीं लगता कि अब जीवन में मैं कभी भी उनकी मौजूदगी पर सवाल उठाऊंगी।”


















