होम गार्ड जसपाल सिंह की मौत पर CM मान ने किया बड़ा एलान

0
33

जालंधर/कपूरथला (Sneha) : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुल्तानपुर लोधी में हुई घटना के दौरान पंजाब पुलिस के होम गार्ड जसपाल सिंह की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने ऐलान किया है कि सरकार होम गार्ड के परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर 1 करोड़ रुपये देगी।
इसके साथ ही बचे 1 करोड़ रु. बैंक द्वारा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भविष्य में परिवार को हर तरह की मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। जसपाल सिंह की बहादुरी को दिल से सलाम दिया है।

जिला कपूरथला में दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई के दौरान ड्यूटी पर तैनात गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी का निजी अस्पताल, जालंधर में इलाज किया जा रहा है। श्री अर्पित शुक्ला आईपीएस, माननीय विशेष डीजीपी कानून एवं व्यवस्था पंजाब, चंडीगढ़, का पता लगाने के लिए गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी। श्री स्वप्न शर्मा आईपीएस, पुलिस आयुक्त जालंधर, श्री अंकुर गुप्ता आईपीएस, डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर जालंधर जोशी अस्पताल पहुंचे। घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल पूछा और माननीय स्पेशल डीजीपी साहब ने उनके परिजनों से भी बात की और हौसला अफजाई की कि क्या घायल पुलिसकर्मियों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी और डॉक्टरों से मिलकर कहा कि पुलिस के जवानों का इलाज किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here