जालंधर (sneha) : पंजाब में पड़ रही कंपकंपा देने वाली ठंड के कारण मान संरकार ने 14 जनवरी तक सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित की हुई हैं। स्कूल चाहे बढ़े है, लेकिन आनलाइन क्लासेस लगाई जा रही है। 15 जनव्री को स्कूल खुलने जा रहे हैं। ऐसे में उस दिन सबसे ज्यादा बौझ सरकारी स्कूल के बच्चों पर पड़ेगा। क्योंकि स्कूल खुलते ही प्री-बोर्ड एग्जाम शुरू हो जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी को आठवीं कक्षा का गणित और दसवीं कक्षा का साइंस का पेपर है। इसी तरह 16 जनवरी को आठवीं का हिंदी और दसवीं का पंजाबी का पेपर होगा। उसके बाद 29 जनवरी तक बच्चों के पेपर चलेंगे।
शिक्षा अधिकारी राजीव जोशी ने बताया कि परीक्षाओं की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और परीक्षाएं खत्म होने के अगले ही दिन यानी कि 30 जनवरी को नतीजा विभाग के लिंक पर अपलोड किया जाएगा। जिसके लिए स्कूल मुखियों को इसकी ओवर आल जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि अगर स्कल लगने के समय में किसी प्रकार की तबदीली होती है तो परीक्षाएं आधा घंटा देरी से शुरू की जाएंगी।


















