जालंधर/लुधियाना (आरती ) : पंजाब के लुधियाना जिले में एक भयंकर घटना सामने आई है, जहां तीन आरोपी एक नाबालिगा के साथ 17 दिनों तक गैंगरेप का काम किया। इस मामले में पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया है।
बताया जाता है कि 16 साल की उम्र में घर से भागी नाबालिगा अपने तीन दोस्तों के साथ चली गई, और उसे अपनी बातों में बहलाने के बाद आरोपी उसे अपने कमरे में ले गए। वहां आरोपी ने 17 दिनों तक नाबालिगा के साथ अत्याचार किया।इस मामले में थाना हैबोवाल की पुलिस ने चंदन नगर के रहने वाली मां के बयान पर 3 आरोपियों सुखवीर, सोनू, दीपक के खिलाफ 376D-A पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को गत 24 अप्रेल को दी शिकायत में बताया कि 8 अप्रेल को उसकी बड़ी बेटी घर से झगड़ा होने पर भाग गई, जिसके बाद ढंढारी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान वहां पर आरोपी सुखवीर से उसकी मुलाकात हुई, जो अपनी बातों में उलझाकर अपने साथ कमरे में ले गया, जहां पर उक्त आरोपी वारदात को अंजाम देते रहे। किसी तरह वहां से निकल घर पहुंची तो मां को सारी दास्ता सुनाई।
अब पुलिस ने जांच शुरू की है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को काम में लिया गया है।
















