2 पार्टियों के नेता होने जा रहे है बीजेपी में शामिल

0
59

जालंधर(नवनीत कौर) : लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति पार्टियों में दलबदल का सिलसिला भी लगातार जारी है। इस बीच आज जालंधर में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस को बड़े झटके लगने जा रहे है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर से उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में चुनावी रैली करने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान जालंधर की राजनीति में बड़ा भूचाल आ सकता है। लगातार चल रही चर्चाओं के चलते आज पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार आज ‘आप’ और कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक विधायक और एक विधानसभा चुनाव लड़ चुके 2 दिग्गज नेताओं का बीजेपी पार्टी में शामिल होने तय है, जिनका आज औपचारिक तौर पर ऐलान हो होगा। आपको बता दें कि सुशील रिंकू आम आदमी पार्टी से लोकसभा उप चुनाव जीते थे। इस बार टिकट मिलने के बावजूद उन्होंने बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली। अब देखना होगा जालंधर से आम आदमी पार्टी व कांग्रेस से वो कौन से दिग्गज नेता हैं जो बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here