2 मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने मचाया आतंक, रहे सावधान

0
34

जालंधर (sneha) : जालंधर में कई इलाको में लूट होने की वारदात सामने आई है। थाना मकसूदां की पुलिस ने इलाके में लूटपाट की वारदातों को रोकने के लिए जहां इलाके के कई CCTV कैमरों को खंगाला। पिछले दिनों हुई लूट की वारदातों को ट्रेस करने के लिए SHO मकसूदां सिकन्दर सिंह विर्क ने टीमें गठित की थीं जो इलाके के CCTV कैमरों को खंगाल रही थी। SHO सिकन्दर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने कई CCTV कैमरे खंगाले तथा वारदात को अंजाम देने वाले 2 मोटरसाइकिल सवारों की फुटेज निकाली तथा उन्होंने आसपास के सरपंचों तथा अन्य कई गण्यमान्य लोगों को भेजी ताकि दोनों मोटरसाइकिल सवारों की पहचान हो सके।

उन्होंने बताया कि यह दोनों मोटरसाइकिल सवार लुटेरे प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाते हुए उनसे लूटपाट करते हैं तथा मौके से फरार हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक CCTV कैमरों में से एक फुटेज निकाली है जो सोशल साइटों पर भी डाली गई हैं। थाना मकसूदां के SHO सिकन्दर सिंह ने खुद पुलिसकर्मियों के साथ बुलंदपुर, नूरपुर तथा कबूलपुर में नाकाबंदी की तथा आने जाने वाले वाहन चालकों की गहनता से जांच की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here