जालंधर/साहनेवाल(नवनीत कौर) : थाना साहनेवाल अधीन आते गयासपुरा में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक हवस के हैवान पड़ोसी ने 2 वर्षीय बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। गौरतलब है कि पड़ोस में रहने वाले अपने पड़ोसी की 2 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति राधे शाम को थाना साहनेवाल की पुलिस ने ढंडारी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी बेअंत सिंह ने बताया कि राधे शाम से प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि राधे शाम उनके मकान में किराए पर रहता है। उसके 2 बच्चे हैं, उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी है। उसने घर में नशे की हालत में बच्ची के साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की मेडिकल जांच के बाद उसे माननीय अदालत में पेश किया गया और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया।
















