2024 के बजट से जालंधर की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को है काफी उम्मीदें

0
46

फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छठी बार बजट भाषण पढ़ेंगी। इस दौरान वित्त अंतरिम बजट पेश करेंगी, क्योंकि इसी साल आम चुनाव होने हैं। आम चुनाव के बाद नई सरकार बनेगी, तब जाकर पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। एक फरवरी को पेश किया जाने वाला बजट एक वोट ऑन अकाउंट होगा, जिसके लिए संसद की मंजूरी ली जाएगी। बजट की अहमियत हर एक वर्ग के लिए बेहद खास होती है क्योंकि जिस प्रकार घर में भी एक बजट बनाया जाता है ताकि वह महीना अच्छे तरीके के साथ निकल सके वैसे ही देश के बजट से भी उम्मीद होती है अगर अच्छा बनेगा तो पूरा साल अच्छा निकलेगा।

वही बजट को लेकर इंडस्ट्रियलिस्ट का कहना है कि  इस बार के बजट से हमारी उम्मीदें जुड़ी हुई है क्योंकि इस बार चुनाव भी आने वाले हैं तो कहीं ना कहीं मन में यह उम्मीद जरूर जाती है कि बजट में बहुत सारी ऐसी चीज होगी जिससे इंडस्ट्री को फायदा होगा। जालंधर के स्पोर्ट्स इंडस्ट्री एक बहुत ही मशहूर इंडस्ट्री है लेकिन समय के साथ-साथ वह नीचे गिरती जा रही है इसलिए कहीं ना कहीं हम बजट में उम्मीद करते हैं कि जो कच्चा माल बाहर से आता है उस पर ड्यूटी कम की जाए और जो माल तैयार होकर आता है उसे पर ड्यूटी बढ़ाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा माल भारत में तैयार हो सके और इसका फायदा सीधे तौर पर इंडस्ट्री को मिलेगा।

वही आगे बातचीत करते हुए इंडस्ट्रियलिस्ट ने कहा कि भारत सरकार लगातार मेक इन इंडिया का नारा दे रही है,लेकिन बहुत सारी ऐसी चीज हैंजो विदेश से इंपोर्ट करनी पड़ती है अगर सरकार उन पर ड्यूटी कम करें और इंडस्ट्री को ज्यादा सहुलते दे तो कहीं ना कहीं हम लोग भी कंपटीशन में वापस आ जाएंगे दोबारा से इंडस्ट्रीज स्टैंड होनी शुरू हो जाएगी। पिछले लंबे समय से RND सेंटर की हम लोग मांग कर रहे हैं लेकिन हमें वह नहीं दिया जा रहा जिस वजह से हम लोग नए एक्सपेरिमेंट नहीं कर पा रहे। वहीं हमने देखा है कि मेरठ में सेंटर मिलने के बाद काफी ज्यादा उन्नति की है और देखा गया है कि विश्व कप में ज्यादातर सामान मेरठ सही गया है एक समय हुआ करता था जब जालंधर के बने हुए बल्लो के साथ ही बड़े-बड़े क्रिकेट के खिलाड़ी खेल करते थे। बाकी देखना होगा कि सरकार इंडस्ट्रीज के लिए इस बजट में क्या खास रखती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here