जालंधर/अयोध्या (sneha) : प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी बड़े जोरो शोरो से चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अनुस्थानो के लिए देश के कोने कोने से पूजा सामग्रियां फल, फूल, मिष्ठान और पवित्र नदियों के जल भी अयोध्या पोहचने लगे है। मानसरोवर, अमरनाथ और गंगोत्री संगम, नर्मदा, गोदावरी और गोकर्ण समुद्र से जल पोहचा है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए 8 हज़ार विशिष्ठ लोगो को निमंत्रण भेजा गया है और उनके लिए 8 हज़ार कुर्सियां लगेगी। इन विशिष्ठ अथितिओ में राष्ट्रपति, पध्मा पुरुष्कारो से सम्मानित व्यक्ति, राजनीती दलों के प्रमुख, कला और खेल से जुड़े विशिष्ठ हस्तिया और सेना प्रमुख के विशिष्ठ अधिकारिओ के साथ मंदिर आंदोलन में शामिल रहे लोगो और जांगवा चुके लोगो के परिजनों के साथ और मंदिर निर्माण में शामिल कम्पनियो में शामिल 500 लोग शामिल है।


















