पंजाब के 30 लाख परिवारों को सरकार अगले महीने से गेहूं और आटे की होम डिलीवरी शुरू करेगी। इसके लिए सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में स्कीम का आगाज हो सकता है। राशन कार्डों संबंधी सारा रिकॉर्ड जुटा जुटाया जा रहा है। इससे पहले हुई कैबिनेट मीटिंग में करीब 10 लाख राशन कार्ड को बहाल कर दिया गया था। सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया था, जल्दी ही स्कीम लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी।
सरकार पहले यह स्कीम इसी महीने 26 या 27 जनवरी को शुरू करने की तैयारी में थी। लेकिन, मौसम ठीक न होने के चलते सरकार की तरफ से इस प्रोग्राम को टाल दिया गया था। वहीं, अब सरकार ने दोबारा इस स्कीम को शुरू करने की तैयारी की है। स्कीम का शुभारंभ सरकार एक रैली के सहारे करने की रणनीति बना रही है।
यह रैली जालंधर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट या फिरोजपुर जिले में आयोजित की जा सकती है। सरकार की तरफ से इस स्कीम को चलाने के लिए 670 करोड़ अलग से रखे गए हैं। ताकि स्कीम को चलाने में किसी भी तरह की दिक्कत न आए। स्कीम में प्रति व्यक्ति को 5 किलोग्राम आटा या गेहूं देने की योजना है। इसके लिए प्रति महीने 72500 टन गेहूं की जरूरत है। वहीं, इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है कि कौन से लोग इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं। स्कीम को चरणों में शुरू किया जाएगा। हालांकि, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार यह स्कीम चला चुकी है।


















