पंजाब डेस्कः पंजाब के कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा उर्फ साजन मनचंदा और गुरप्रीत कौर एक नई मुसीबत में फंस गए है। दरअसल, अब उन्हें गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही है। कपल के वकील ने हाईकोर्ट को बताया निहंगों के अलावा अब याचिकाकर्ताओं को कुछ दिनों से धमकियां मिल रही हैं। अगली सुनवाई पर हाईकोर्ट को वो लिखित में इसकी जानकारी दे देंगे। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार द्वारा दी जानकारी के बाद सुनवाई 20 जनवरी तक स्थगित कर दी
बता दें कि कपल की सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर जालंधर के एस.पी. ने हाईकोर्ट को बताया कि दंपति की सुरक्षा के लिए 2 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा उनके घर व रैस्टॉरेंट की पैट्रोलिंग के लिए एक पी.सी.आर. लगाई गई है। दोनों पर खतरे का भी समय-समय पर आंकलन किया जा रहा, जिसके बाद जरूरत अनुसार सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। कुल्हड़ पिज्जा कपल ने निहंग मान सिंह के विरोध के कारण जान- माल की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट का रुख किया था। उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा था कि उनकी जान को खतरा है। कुछ दिन पहले निहंगों ने उसके रैस्टॉरेंट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान निहंगों ने कहा था कि कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर हो रहा है।













