जालंधर (sneha) : पंजाब के जालंधर में इस समय की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां सवारियों से भरी बस को रास्ते में रोककर लूटने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे,लुटेरों ने करतार बस में बैठी सवारियों पर भी तेज़धार हथियारों से हमला किया है।लेकिन बस कंड्क्टर ने लुटेरों का सामना किया और सवारियों की लुटेरों सुरक्षा की। लेकिन लुटेरों ने तेजधार हथियारों से कंडक्टर को घायल कर दिया। सूत्रो के मुताबिक 4 मोटरसाइकिल पर क़रीब 8-10 लुटेरों बताए जा रहे है। जिन्होंने लांबडा अड्डा के पास बस को रोका ओर उसमें घुसकर पहले बस कंडक्टर फिर बस चालक पर हमला किया। घायलों को सिविल हस्पताल अस्पताल पहुँचाया जा रहा है।


















