जालंधर/इंदौर (sneha) : पंजाब में देने वाले थे बड़ी वारदात को अंजाम, मध्यप्रदेश पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पंजाब के 5 बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान विपन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी जिला जालंधर, अजय पुत्र सोहन लाल खोखकर निवासी लैलीवाला फिरोजपुर, प्रिंस पुत्र कुलविंदर सिंह अरफावला कपूरथला, जगसीर सिंह पुत्र बगीचा सिंह अटवाल निवासी गांव शेरखां वाला वाल्मीकि मंदिर थाना कुलघटी फिरोजपुर, गुरमेल सिंह पुत्र रमेश कुमार अटवाल निवासी गांव शेरखांवाला थानाकुलघटी फिरोजपुर के बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एमपी पुलिस ने इन्हें इंदौर में गिरफ्तार किया है। इस दौरान इनसे 12 अवैध पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस व एक इनोवा कार बरामद हुई है। ये पांचों पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि 5 व्यक्ति अवैध हथियारों की तस्करी करने के लिए इनोवा कार में निकलने वाले हैं। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें घेरा डाल कर काबू कर लिया है।


















