जालंधर (sneha) : प्रथम पातशाही धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के संदर्भ मे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिंदगढ़ व् गुरुद्वारा साहिब दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया I पालकी साहिब में विराजमान गुरु महाराज की छत्रछाया में पांच प्यारों व् संत निर्मल सिंह जौहला वाले की देखरेख में नगर कीर्तन निकाला गया I जो गुरुद्वारा साहिब दीवान अस्थान से आरंभ होकर के शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से होता हुआ गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ I इस दौरान कीर्तन मंडलियों ने जहां कीर्तन किया, वही गतका पार्टियों ने अपनी कला के जौहर दिखाएं I जिसमें 5 साल से बच्चे से लेकर 70 साल तक के बुजुर्ग तक ने अपनी कला के जौहर दिखाएं / नगर कीर्तन के दौरान अलग-अलग स्कूलों के बच्चो के साथ अलग अलग धार्मिक संस्थानों के सदस्यों ने शिरकत कर गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान महानगर की अलग-अलग सोसाइटियों व संस्थाओं की ओर से गुरु महाराज की संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर लगाया गया l
एडीसीपी ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चहल ने बताया कि नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे, जिसके चलते शनिवार सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक 21 प्वाइंट से रूट डायवर्ट किया गया है। नगर कीर्तन मार्ग पर किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं होगी। मदन फ्लोर मिल चौक, अलास्का चौक, टी-प्वाइंट रेलवे स्टेशन, एकहरी पुली, दोमोरिया पुल, किशनपुरा चौक/रेलवे फाटक, दोआबा चौक/रेलवे फाटक, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, कपूरथला चौक, चिकचिक चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़, फुटबॉल चौक, टी-प्वाइंट शक्ति नगर, डॉ. भीम राव अंबेडकर चौक, स्काईलार्क चौक, प्रीत होटल मोड़, मखदूमपुरा गली (फूलों वाला चौक), प्लाजा चौक, श्री राम चौक, लव-कुश चौक, शास्त्री मार्केट चौक, इन प्वाइंटों से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया।

















