जालंधर में पठानकोट चौक के नजदीक पंप से पेट्रोल भरवा कर भागे युवक, पीछा करके किया काबू

0
56

जालंधर (sneha) : जालंधर के पठानकोट चौक के पास एक पेट्रोल पंप पर देर रात पेट्रोल भरवाकर भाग रहे बाइक सवारों को पेट्रोल पंप के कुछ दूरी पर पंप के करिंदे देने काबू कर लिया गया। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दोनों युवाओं की जाँच की गई और उन्हें थाना आठ की पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार रात दो युवक बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए आए थे। पेट्रोल डलवाने से पहले पेंट कोट पहन कर आया युवक बाथरूम के बहाने शौचालय में चला गया जबकि एक युवक बाइक में पेट्रोल डलवा के साइड पर खड़ा हो गया। इसी बीच पंप में अन्य ग्राहक तेल डलवाने के लिए आ गए और इसी का फायदा उठाते हुए शौचालय से बाहर आया युवक तुरंत बाइक के आगे बैठा और बाइक के आगे बैठ मोटरसाइकिल भगा ले गया। करण ने भी पेट्रोल डलवाने आए एक अन्य बाइक सवार से लिफ्ट ली और नौसरबाजों का पीछा करना शुरू कर दिया जिन्हें कुछ समय बाद बल्ले बल्ले फॉर्म नजदीक से काबू कर लिया गया। दोनों नौसरबाजों को थाना आठ की पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here