बॉलीवुड अपडेट (sneha) : पहले वीकेंड में धमाकेदार कमाई के बाद ‘एनिमल’ का असली इम्तेहान सोमवार को होना था। रणबीर की ‘एनिमल’ ने कामकाजी सोमवार के दिन ऐसी कमाई की है जो बड़ी-बड़ी फिल्मे को पीछे छोड़ दिया है। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ थिएटर्स में लगातार बवाल मचा रही है। फिल्म का क्रेज जनता के सर चढ़कर बोल रहा है और शोज लगातार भरे हुए चल रहे है। रणवीर कपूर की “Animal” रिलीज होने से पहले ही काफी ज्यादा क्रेज में थी, इस मूवी को देखने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे। मूवी की एडवांस बुकिंग को देखकर ही साफतौर पर अंदाजा लग गया था कि ये सुपर डुपर हिट तो होने ही वाली है।
ये मूवी रणबीर के करियर की सबसे ज्यादा सुपर डुपर मूवी भी साबित होती दिख रही है। पहले ही दिन सॉलिड कमाई के बाद दूसरे दिन भी मूवी ने तबाही मचाई। पहले तीन दिन में ही फिल्म ने 200 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन कर डाला, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ को भी रिलीज़ किया गया था। अगर इसकी बात की जाए तो ‘Animal’ के साथ-साथ इसे भी क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन पहले दिन ही कमाई के मामले में ये रणबीर की फिल्म से पीछे रही।


















