जालंधर (sneha) : जालंधर में 2 दिन पहले लापता हुआ बच्चा, जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन से मिल चुका है। बता दे परिवार वालों का आरोप था कि वह रोज की तरह स्कूल गया था और उसके बाद घर वापस लौटकर नहीं आया था। जिसके बाद कल परिजनों ने स्कूल के बाहर हंगामा भी किया था। उनका कहना है कि फिलहाल बच्चा किन हालातो में वहा गया था अभी वह बताने के हालात में नहीं है। आपको बता दे की जालंधर में बस्ती शेख के अंतर्गत आते तेज मोहन नगर में एक लड़का मंगलवार सुबह से लापताम था, बच्चे का नाम युवराज कुमार है जिसकी उम्र करीब 15 साल है।

















