जालंधर/अमृतसर (sneha) : पंजाब के जिला अमृतसर से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। अमृतसर के जंडियाला गुरु स्थित नहर किनारे पुलिस व गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई। कतल के मामले में आरोपी अमृतपाल सिंह अमरी नाम के आरोपी की एनकाउंटर में मौत। जानकारी अनुसार कल पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और पूछताछ के दौरान पता चला था की उसने होरोएन छुपा कर रखी है, पुलिस आज उसे उस जगह पर लेकर आई थी, हीरोइन के साथ उसने हथियार भी छुपा रखा था, उसने हथकड़ी समेत भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की । जानकारी के मुताबिक एक पुलिस कर्मचारी को गोली लगी है, जवाबी करवाई में पुलिस ने गोली चलाई तो आरोपी को लगी और उसकी मौत हो गई है।


















