जालंधर/दसूहा (sneha) : पंजाब में धुंध का कहर इतना ज्यादा बाढ चूका है की आए दिन दुर्घटनाएं हो ही रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है पंजाब के दसूहा कनाल नहर दातारपुर के पास कार नहर में गिर गई। अधिक जानकारी देते हुए कार चालक विक्रांत सिंह ने बताया कि वह गांव घगवाल से दातारपुर जा रहे थे तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी, जिससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। कार सुरक्षित है, इस नहर के किनारे सुरक्षा दीवार न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नहर पर सुरक्षा दीवार बनाई जाए ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो।


















