जालंधर/चंडीगढ़ (sneha) : चंडीगढ़ के सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर में आज CM मान सहकारिता विभाग में 520 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। सभा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने पंजाब में अब तक लगभग 40 हजार पदों पर नियुक्तियां की हैं। अभी तक कोर्ट में किसी ने उनकी इस कोशिश को चुनौती नहीं दी है। CM मान पंजाब में नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि युवा लोगों का आत्मविश्वास बढ़े और वे विदेश में काम न करें। CM मान पंजाब को फिर से रंगला बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

















