इटली के क्रेमोना जिले के विस्कोवातो में स्थित एक मांस फैक्ट्री में काम करने वाले 60 लगभग पंजाबी लोगो को निकाल दिया गया था। जिसके चलते पंजाबी लोगो ने फैक्ट्री के अंदर और बाहर धरना प्रदर्शन लगा रखा है।धरना प्रदर्शन पिछले 96 दिनों से चल रहा है। इन लोगो ने बारिश और ठंड की परवाह न करते हुए फैक्ट्री के बाहर तंबू गाड़ दिए है। इन सभी द्वारा फैक्ट्री मालिक पर दवाब बनाया जा रहा है,उन्हें काम पर रखा जाए।
कानूनी कार्यवाही में संगठन यूएसबी से सहयोग ले रहे पंजाबी लोगो ने करेमोना शहर में भी विरोध प्रदर्शन कर चुके है।इन लोगो की सहायता के लिए विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधन समितियों और मंदिर समितियों के अलावा भारतीय भाईचारे की कई हस्तियां भी उनके समर्थन के लिए पहुंच रही हैं।वही इटालियन संस्था आर्ची ने संघर्ष कर रहे इन पंजाबी लोगो के लिए खाना बनवाया और उनके संघर्ष का समर्थन भी किया।
बातचीत के दौरान इन पंजाबी लोगो ने बताया कि वह 16 अक्टूबर से बारिश और ठंड में धरने पर बैठे हैं और अपने हक के लिए बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं, ताकि उनका खोया हुआ काम उन्हें वापस मिल पाए।कहा की सभी पंजाबी लोग लंबे समय से उस फैक्ट्री से जुड़े हुए हैं। लेकिन पिछले दिनों उन्हें नौकरी से हटा दिया गया।जिसके चलते वह ठंड में फैक्ट्री के बाहर टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो कुछ फैक्ट्री के अंदर काम बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक उन्हें काम पर वापस नहीं बुलाया जाता वह इसी तरह बैठकर संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने इटली में रहने वाले पूरे समुदाय से इस संघर्ष में उनका साथ देने की अपील की है। ताकि भविष्य में किसी भी कर्मचारी के साथ ऐसा न हो।


















