जालंधर (sneha) : जालंधर में अवैध कब्जो व निर्माण के खिलाफ नगर निगम कि ऒर से शुरू कि गई मुहिम के तहत आज बिल्डिंग विभाग की टीम में तड़कसर कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया l एटीपी सुखदेव सिंह की देखरेख में मीठापुर रोड स्थित दशमेश एवेन्यू में बना रहे अवैध निर्माण को जहां ध्वस्त किया गया, वही मेहर एवेन्यू में इनलीगल कंस्ट्रक्शन को भी तोड़ा गया l एटीपी सुखदेव सिंह ने बताया कि यह सारी कार्रवाई निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल व एडिशनल निगम कमिश्नर शिखा भगत के आदेशों पर की गई है l उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, वही कोई निर्माण तोड़ने के बाद दोबारा से बिना मंजूरी निर्माण करता है तो उसे पर बनता एक्शन लिया जाएगा l

















