जालंधर (sneha) : जालंधर में शीतल नगर के पास एक सब्जी कारोबारी के घर पर हथियारबंद हमलावरों ने करीब 12 लाख की नकदी और 15 लाख के गहने लूट लिया। वारदात की सूचना मिलते थाना-1 की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। घटना के वक्त पूरा परिवार घर ही मौजूद था। ये वारदात मकसूदा के शीतल नगर से सटे न्यू रसीला नगर की गली नंबर-3 में हुई है। इस बारे में पीड़ित पुष्पा ने पुलिस को बताया कि वह रोजाना की तरह अपने परिवार के साथ घर में मौजूद था। तड़के सुबह नकाबपोश लुटेरे उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने आते ही पूरे परिवार को गन-पॉइंट पर बंधक बना लिया। जिसके बाद आरोपियों ने घर के अंदर से करीब 12 लाख रुपए कैश और करीब 15 लाख के गहने चोरी कर लिए। मौके पर पहुंचे एसीपी दमन बीर ने कहा कि फिलहाल शिकायत हमने दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जारी है।

















