नियुक्ति पत्र मिलने के बाद हॉकी खिलाड़ी मनदीप ने जाहिर की अपनी खुशी

0
51

मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब के 11 खिलाड़ियों को डीएसपी और पीसीएस  के नियुक्ति पत्र सौंपे गये है। इसमें जालंधर के तीन हॉकी ओलंपियन भी शामिल हैं। इसमें मनदीप सिंह और वरुण कुमार को डीएसपी और हार्दिक सिंह को पीसीएस बनाया गया है। खिलाड़ियों को यह सम्मान विदेश में देश और राज्य का नाम चमकाने के लिए दिया गया है और साथ ही इसका उद्देश्य की युवा इससे प्रेरणा ले और खेल से जुड़े। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद हॉकी के खिलाड़ी मनदीप के घर में खुशी देखने के मिली।

टीम के साथ बातचीत करते हुए मनदीप ने कहा कि सबसे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान का मैं धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने हमें नियुक्ति पत्र दिया है। क्योंकि पिछले ढाई साल से हमें ऑफर लेटर मिले हुए थे और आखिरकार हमें नियुक्ति पत्र भी मिल गया है। इस दिन के लिए हमने काफी लंबे समय तक इंतजार किया है और इसके लिए बहुत बार चंडीगढ़ के चक्कर भी लगाए हैं लेकिन कहते हैं ना सब्र का फल मीठा होता है तो आखिरकार आप हमें नियुक्ति पत्र मिल गए हैं। वही इसको लेकर मनदीप के पिता रविंद्र सिंह ने कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि आखिरकार हमारे बच्चों को जॉइनिंग लेटर मिल गया है। इसके लिए यह लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे और कई बार यह लोग चंडीगढ़ भी जाकर आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here