पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मौसम साफ होने के बाद हालात सामान्य होने लगे हैं। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य होने लगा है, जबकि रातें ठंडी हैं और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच हिमाचल में अब मौसम व डिजास्टर मैनेजमेंट ने कुछ इलाकों पर एवलांच (हिमखंड का गिरना) का खतरा जाहिर किया है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अब किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। सुबह हल्की धुंध कुछ खुले इलाकों में देखने को मिली। वहीं, शहरों में दिन व रात के समय आसमान पूरी तरह से साफ रहा। दिन चढ़ने के साथ अच्छी धूप खिलने का अनुमान है। वहीं, आने वाले 7 दिन कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है।
















