किसानों ने 5 फसलों पर MSP का प्रस्ताव खारिज किया

0
37

पंजाब के किसानों के आंदोलन का मंगलवार, 20 फरवरी को अहम दिन है। किसान दिल्ली कूच करेंगे या आंदोलन खत्म होगा, इसको लेकर शाम तक ऐलान होगा। इससे पहले सोमवार को किसानों ने केंद्र के 5 फसलों (कपास, मक्का, मसूर, अरहर और उड़द ) पर MSP देने का प्रस्ताव खारिज कर दिया। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हमने किसानों और एक्सपर्ट से बात की है। हमारी MSP पर गारंटी कानून की मांग पूरी हो। MSP देने के लिए 1.75 लाख करोड़ की जरूरत नहीं है। केंद्र सभी फसलों पर MSP की गारंटी दे तो आंदोलन खत्म करने को तैयार हैं। मंगलवार को हम मीटिंग करके रणनीति बनाएंगे और परसों (21 फरवरी बुधवार) को दिल्ली कूच करेंगे। बार-बार बातचीत नहीं करेंगे। अब सब कुछ केंद्र के हाथ में है। केंद्र फैसला ले। केंद्र का प्रपोजल किसानों के हित में नहीं है। वहीं हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी का फैसला 20 फरवरी की रात 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here