दिल्ली कूच से पहले शंभू बॉर्डर पर किसान नेताओं द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है। इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अगर सरकार को किसानों की चिंता है तो सरकार उनकी मांगें क्यों नहीं मानती। केंद्र सरकार किसानों पर अत्याचार न करे, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को MSP पर कानून बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों की भावनाओं को कंट्रोल में किया जा सकता है। पंधेर ने कहा कि या तो हमारी मांगें मान ली जाएं या फिर हमें शांति से दिल्ली की ओर जाने दिया जाए। अशांति फैलाना हमारा मकसद नहीं है। केंद्र सरकार को देश के किसान-मजदूर के हित में फैसला लेना चाहिए।


















