डबल मर्डर केस में पंजाब पुलिस को मिले सुराग

0
54

जालंधर रूरल पुलिस ने भोजोवाल डबल मर्डर केस में गैंगस्टर सोनू खत्री समेत पांच ओर दोषियों को नामजद किया है। बता दे दौरान करनजीत उर्फ़ जसा से पूछताछ दौरान भोजोवाल डबल मर्डर कांड और शूटरों को हथियार देने, व्हीकल प्रोवाइड करवाने और रेकी करवाने के संबंधी सोनू खत्री समेत पांच ओर व्यक्तियों को नामजद किया है।

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसएसपी जालंधर मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया की 17-10-2023 को अमन इन्क्लेव भोजोवाल में रंजीत कौर और उसकी बेटी गुरप्रीत कौर का दोषी करनजीत सिंह उर्फ़ जसा और लवप्रीत कलेर ने विदेश अमेरिका में बैठे जसप्रीत उर्फ जस्सा जो कि मृतक गुरप्रीत कौर का पति है उसे फिर रोटी लेकर मां बेटी की गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। रणजीत कौर की लाश को जसा ने मौके पर पेट्रोल डालकर जला दिया था। तिथि 19-2-2024 को दोषी करनजीत सिंह उर्फ जस्सा को प्रोडक्शन वारंट पर कपूरथला जेल से लाकर मानयोग अदालत में पेश करके 3 दिन का रिमांड हासिल किया था। उसे दौरान पूछताछ में करनजीत सिंह उर्फ जस्सा ने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले हरप्रीत सिंह, हरकणवलप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, जसवंत सिंह, मनोज कुमार और राजेश कुमार मर्डर केस में अलग-अलग तरीके से मदद की थी और इन सबके लिए छापेमारी जारी है। आगे उन्होंने बताया कि करनजीत सिंह गैंगस्टर सोनू खत्री का मुकेश शॉप शूटर है उसने पूछताछ के दौरान बताया कि सोनू खत्री के साथ टेलीग्राम और सिगनल ऐप पर बातचीत होती रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here