MP रवनीत बिट्टू अदालत में पेश, इतने दिनों के लिए भेजा जेल

0
39

लुधियाना नगर निगम दफ्तर में ताला लगाने के मामले में गिरफ्तार किए गए एम.पी. रवनीत बिट्टू, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, जिला कांग्रेस के प्रधान संजय तलवाड़ और शाम सुंदर मल्होत्रा को आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया। इस दौरान बिट्टू के वकीलों ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उन्हें जमानत देने की मांग की। वकीलों में बिट्टू और अन्यों की गिरफ्तारी को गैर-कानूनी बताते हुए कहा कि रवनीत बिट्टू को इस मामले की जांच में शामिल नहीं किया गया है। इस लिए उन्हें जमानत दी जाए। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद उक्त चारों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और पुलिस को उनकी जमानत पर एक दिन का नोटिस दे दिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here