फिरोजपुर के गांव निजामुद्दीन वाला में नहर में युवती का शव मिला

0
40

जालंधर/फिरोजपुर(नवनीत कौर) : जिला फिरोजपुर के गांव निजामुद्दीन वाला में नहर में एक अज्ञात 25 /30 वर्ष उम्र युवती का शव मिला है जिसके गले पर, गला घोंट कर मारने और सिर पर चोट के निशान हैं । इस मामले को लेकर थाना मक्खू की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और शव को पहचान के लिए सिविल अस्पताल जीरा में रखा गया है।

जानकारी देते थाना मक्खू के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुदई वीर सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि वह अपने गांव से निजी काम के लिए मोटरसाइकिल पर जीरा की ओर जा रहा था और सुबह के वक्त करीब 8:30 बजे जब वह बंगाली पल वाला नहर और पुल के पास पहुंचा तो उसने देखा कि कुछ लोग इकट्ठे हुए हैं और पुल के पास नहर में एक अज्ञात 25 /30 वर्ष उम्र की अज्ञात युवती की लाश पड़ी हुई थी जिसने पीले रंग की टी शर्ट और भूरे रंग की लोअर पहनी हुई है , जिसका कद 5 फुट 3/ 4 इंच के करीब है और उसका रंग गोरा है । उसकी गर्दन पर गला घोंटने के निशान और सिर पर भी काफी चोट है । बयान देने वाले व्यक्ति ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्तियों ने इस युवती की गला घोंट कर और उसके सिर में चोट मार कर उसका कत्ल करके लाश को नहर में फेंक दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here