जालंधर पुलिस ने चोरी के वाहनों के साथ किया 3 आरोपियों को गिरफ्तार

0
71

जालंधर(नवनीत कौर) : पंजाब के जालंधर में पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में स्पेशल सेल की पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार करके उनसे चोरी के वाहन बरामद किए हैं।जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिलप्रीत सिंह और मनिंदर सिंह जोकि अपराधों में शामिल हैं, वह जालंधर में जेल चौक के पास चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार थे।उन्होंने बताया कि इस सूचना पर करवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाया और दो युवकों को मोटरसाइकिल के साथ आते देखा।

पूछताछ के दौरान युवक वाहन के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उनका साथी बुद्ध प्रकाश सिंह भी उनके साथ वाहन चोरी में शामिल था। पुलिस ने बुद्ध प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से एक एक्टिवा बरामद की है, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ है आरोपियों ने चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और 3-4 दिन पहले जालंधर में लवली स्वीट्स रोड पर एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया है।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उनके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 2 जालंधर में एफ.आई.आर. नंबर 34 दिनांक 21-04-2024 धारा 379बी, 34,411 आई.पी.सी. के तहत दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here