पंजाब में पुलिस की तरफ से एनकाउंटर, दोनों तरफ से हुई फायरिंग

0
65

जालंधर/फिरोजपुर(नवनीत कौर): गुरुहरसहाए के थाना प्रमुख उपकार सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त और संदिग्ध लोगों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान जब वह मुक्तसर रोड स्थित गुरुद्वारा बेर साहिब के पास पहुंचे तो उन्हें गुप्त सूचना मिली की कुछ नौजावानों के पास अवैध असला है, जो गुरुहरसहाए शरीह वाला रोड पर मोटरसाइकिल लेकर खड़े हुए है और कोई लूट-पाट की वारदात को अंजाम देने वाले है।

इस पर थाना प्रमुख उपकार सिंह पुलिस पार्टी सहित शरीह वाला रोड पर पड़ते मोड़ गाव लखमीरपुरा पहुंचे तो एक मोटरसाइकिल पर 3 नौजवान आते दिखाई दिए। उन्होंने रोकने का इशारा किया तो उक्त आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस पर जवाबी करवाई करते हुए पुलिस ने भी हवाई फायर किए और सिपाही देवप्रीत सिंह ने सरकारी रिवाल्वर से एक फायर किया तो 2 नौजवान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, जबकि एक नौजवान राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे 1 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। फिलहाल पकड़े गए लुटेरों द्वारा सख्त से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इस घटना के कारण लोगों में दहशत का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here