कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान को बड़ा झटका,जाने क्यों

0
42

जालंधर(नवनीत कौर) : पंजाब के जालंधर में लोकसभा हलका में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान को बड़ा झटका लगने जा रहा है, जिसके तहत पंजाब राजपूत कल्याण बोर्ड के पूर्व सीनियर वाइस चेयरमैन और पूर्व पार्षद बलबीर सिंह चौहान जल्द ही समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी के हाथ को छोड़ अकाली दल की तकड़ी को थामने जा रहे है।

जानकारी के अनुसार बलबीर चौहान की आज अकाली दल बादल के सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल के साथ इस संबंधित गुप्त मीटिंग भी हो गई है और अगले 1-2 दिनों में सुखबीर जालंधर में बलबीर चौहान के निवास पर आकर उन्हें विधिवत पार्टी ज्वाइन कराएंगे। पूर्व पंजाब राजपूत कल्याण बोर्डअकाली दल प्रत्याशी महेंद्र सिंह के.पी.के खासमखास है और उनके के.पी. के साथ वर्षों से परिवारिक और घनिष्ठ संबंध है।के.पी. पिछले दिनों कांग्रेस की टिक न मिलने से नाराज होकर अकाली दल में शामिल हो गए है और उन्हें जालंधर लोकसभा हलका से अकाली दल ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बलबीर चौहान ऐसे टकसाली कांग्रेस परिवार से संबंधित है, जिसने कई दशकों तक पार्टी की सेवा की है और राजपूत बिरादरी में चौहान परिनार की खासी पैठ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here