अमित शाह का विपक्ष पर निशाना, कहा- भाजपा न तो आरक्षण हटाएगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी

0
51

नेशनल डेस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) न तो अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण को हटाएगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि चार जून को वह अपनी हार का ठीकरा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर फोड़ने वाली है। शाह कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा कस्बे में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह चुनाव जीतने के लिए देश में आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण करती रही है।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी का एक सूत्र है- झूठ बोलो, जोर से बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो। वे कहते हैं कि मोदी जी को बहुमत मिलेगा तो आरक्षण हटा देंगे। मेरा एक वीडियो बनाकर सर्कुलेट किया है। मैं आपको बताना चाहता हूं 10 साल से आपके आशीर्वाद से मोदी जी के पास बहुमत है। मोदी जी ने ना आरक्षण हटाया, ना हटाएंगे।” शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहुमत का उपयोग अनुच्छेद 370 हटाने, राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने, सीएए लागू करने, तीन तलाक हटाने और नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए किया। उन्होंने कहा, “मैं आपको मोदी की गारंटी देने आया हूं, जब तक भारतीय जनता पार्टी का एक भी सांसद भारत की संसद में है, एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण को ना हम हटाएंगे, ना ही कांग्रेस पार्टी को हटाने देंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here