फेसबुक चलाने वाले हो जाए सावधान,युवक के साथ जो हुआ सुन हो जाएंगे हैरान

0
53

जालंधर/कपूरथला(नवनीत कौर) : मोहल्ला किलेवाला वासी एक युवक से फेसबुक आई.डी. पर युवती ने पहले स्कूटी लेने के नाम पर अपने खाते में 70 हजार रुपए मंगवाए, बाद में शादी करवाने व घरेलू प्रॉब्लम बताकर विदेश जाने का झांसा देकर 27 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत थाना सिटी पुलिस ने साइबर सैल की मदद से मामले की गंभीरता से जांच की, जिसके बाद लुधियाना वासी युवती समेत 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

अमृतपाल सिंह ने बताया कि उसने फेसबुक आई.डी. में अपनी वीडियो डाली थी, जिस पर लवलीन कौर की आई.डी. से कमैंट आया। इसके बाद फेसबुक आई.डी. पर उनकी बातचीत शुरू हो गई। उसने कहा कि उसे स्कूटी चाहिए, जिस पर उसने कहा कि खाता नंबर भेज दो। लवलीन कौर ने एस.बी.आई. का खाता नंबर व आई.एफ.एस.सी. कोड भेज दिया, जिसमें अमृतपाल ने 70 हजार रुपए स्कूटी लेने के लिए डाल दिए। इसके बाद फेसबुक पर आई.डी. लवलीन व रमनदीप कौर वासी लुधियाना ने अमृतपाल को भरोसे में लेकर शादी करवाने व घरेलू प्रॉब्लम बताकर विदेश जाने का झांसा देकर 27 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच कर कुलदीप सिंह वासी नरोत्तम विहार व रमनदीप कौर वासी लुधियाना के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here