लाइसेंस के बिना चला रहे थे इमीग्रेशन ऑफिस,पुलिस 3 को लिया रिहासत में

0
41

जालंधर/मोहाली (नवनीत कौर): जिला एस.ए.एस. नगर द्वारा असामाजिक तत्त्वों को काबू करने के लिए जारी दिशा-निर्देशों के तहत मनप्रीत सिंह, पी.पी.एस. पुलिस कप्तान (ग्रामीण) और सिमरनजीत सिंह पी.पी.एस. उप पुलिस कप्तान सब डिवीजन जीरकपुर की देखरेख में थानेदार कुलदीप सिंह सहित पुलिस पार्टी के पटियाला चौक जीरकपुर में मौजूद थे।

इस दौरान मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि आरोपी बिना लाइसेंस के ट्रैवल एजेंसी सनी एन्क्लेव के पास बिग बाजार जीरकपुर में वीजा कंसल्टेंसी कार्यालय स्थापित करके काम कर रहे हैं। उनके पास से काफी मात्रा में पासपोर्ट/वीजे बरामद हो सकते है। आरोपियों के खिलाफ मु.नं. 181 दिनांक 16.5.2024 अ/ध 420, 120 बी हि.दं 24 इमीग्रेशन एक्ट थाने में दर्ज कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को आज माननीय अदालत डेराबसी में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है, उनसे और गहन पूछताछ की जाएगी, इस दौरान और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here