गुरुद्वारा साहिब में महिला ने की बेअदबी,cctv आई सामने

0
48

जालंधर/समराला(नवनीत कौर) : ढिलवां के गुरुद्वारा साहिब में एक मंदबुद्धि महिला द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रतिनिधि, निहंग संगठनों के नेता और अन्य सिख संगठन मौके पर पहुंच गए। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का अपमान करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है।

इस मामले की जांच करने पर प्रचारक इकनाम सिंह ने बताया कि इस महिला ने बेअदबी की घटना को सुबह करीब पांच बजे अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सिंह सुबह पांच बजे जैसे ही नितनेम का पाठ कर गुरुद्वारा साहिब से बाहर निकले और अपने रिहायशी कमरे में चले गए। इसके बाद जब श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए अंदर आए तो गुरु ग्रंथ साहिब के रुमाला साहिब की हिलजुल देखकर उन्होंने संदेह व्यक्त किया।इस संबंधी जब ग्रंथी सिंह को इस बारे में बताया गया तो उन्होंने सी.सी.टी.वी. कैमरा चेक किया। कैमरे की जांच करने पर पता चला कि ग्रंथी सिंह के गुरुद्वारा साहिब से बाहर जाने के बाद यह महिला गुरुद्वारा साहिब के अंदर दाखिल हुई और श्री गुरु ग्रंथ साहिब से रूमाला हटाकर चौर साहिब का जाप करने लगी और इसके बाद महाराज के सभी अंगों को एक तरफ रख दिया । इसके बाद उसने महाराज साहिब को संतोख दिए फिर वह गुरुद्वारा साहिब से बाहर चली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here