जालंधर/संगरूर (नवनीत कौर): पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। इसकी गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। इसी के तहत संगरूर में वोटों की गिनती जारी है। अरविंद खन्ना : 30678 ,मीत हेयर : 102341 ,एस.एस.मान : 54772 ,सुखपाल खैरा : 49446 ,इकबाल झुंडा : 18986


















