जालंधर(नवनीत कौर): पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। इसकी गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। वहीं सूत्रों के अनुसार वोटों की गिनती के बीच कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी की जीत तय है। इस समय तक पहले नंबर चन्नी चल रहे हैं उन्हें 3,37,603 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर सुशील रिंकू 1,99,856, तीसरे नंबर पर पवन सिंह टीनू, 1,80,113 व चौथे नंबर पर के.पी. सिंह 56,791 को वोट मिले हैं।


















