कनाडा में पंजाब के युवक की दर्दनाक मौ/त,एयरपोर्ट पर परिवार को मिली खबर

0
39

जालंधर/नकोदर(नवनीत कौर): पंजाब के मलसियां के युवक जसमेर खैहरा की कनाडा में दर्दनाक मौत होने की सुचना मिली है। जानकारी के मुताबिक मृतक जसमेर सिंह खैहरा शाहकोट हलके के विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया के भतीजे एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजमेर सिंह खैहरा निवासी पत्ती साहला नगर मलसिया के बेटे हैं।जसमेर सिंह खैहरा की कल कनाडा में एक भयानक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस हादसे की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर फैल गई और बड़ी संख्या में लोग खैहरा परिवार और विधायक शेरोवालिया के घर उनका दुख बांटने पहुंचे। मृतक जसमेर सिंह अपने पीछे पत्नी और 2 बेटियां छोड़ गया है। जानकारी देते हुए अशविंदरपाल सिंह नीटू चेयरमैन शुगर मिल नकोदर ने बताया कि जमसेर सिंह खैहरा की पत्नी और बच्चे भारत आए थे। जब वे कनाडा वापस जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें यह दुखद समाचार मिला और उन्हें दिल्ली से घर लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि जसमेर सिंह का अंतिम संस्कार साहला नगर मलसिया में किया जाएगा। शव को कनाडा से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here