श्री अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथी के जवान बेटे की हुई मौ/त

0
40

जालंधर/अमृतसर(नवनीत कौर): पंजाब में श्री अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथी साहिब ज्ञानी मलकीत सिंह वरपाल के जवान बेटे हरचरणप्रीत सिंह रागी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हरचरणप्रीत के साथ उनके ससुर जसबीर सिंह और एक साथी गुरप्रीत सिंह की भी मौत हो गई है। भाई हरचरणप्रीत सिंह 25 साल के थे।जानकारी के मुताबिक, भाई हरचरणप्रीत सिंह कीर्तन करते थे और टाटा नगर कीर्तन कार्यक्रम में जा रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें कार सवार भाई हरचरणप्रीत सिंह समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ज्ञानी मलकीत सिंह ने कहा कि शव 8 जून को अमृतसर पहुंचेंगे और 9 जून को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here