जालंधर/जलालाबाद(नवनीत कौर):जलालाबाद में फाजिल्का रोड पर नशे में टल्ली एक नौजवान द्वारा सड़क पर बड़े स्टंट मारने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर दोनों तरफ से लगातार गाड़ियां, ट्रक और दोपहिया वाहन गुजर रहे हैं, लेकिन उक्त युवक इन गाड़ियों के आगे अपनी मोटरसाइकिल घुमाकर ले जा रहा है।
तभी अचानक उसकी मोटरसाइकिल का संतुलन खराब हो जाता है और वह मोटरसाइकिल समेत किनारे झाड़ियों में गिर जाता है। उक्त युवक तीन बार बड़े वाहनों से टकराने से बचा। सबसे पहले कार से टकराई, फिर एक ट्रक से और आखिर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ उसके मोटरसाइकिल की टक्कर होने से बची।एक आम व्यक्ति सड़क पर इस तरह अपनी जान जोखिम में नहीं डालता। इससे प्रतीत होता है कि उक्त युवक ने किसी प्रकार का नशा किया हुआ है। बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।


















