आने वाले दिनों में मिल सकती है गर्मी से राहत

0
58

पंजाब डेस्क: गर्मी ने देश भर में कहर ढाया हुआ है। देश के हर राज्य में लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है। इसी के चलते पंजाब के सभी 23 जिलों में तापमान 42 डिग्री से पार गया हुआ है। मौसम विभाग द्वारा सभी जिलों के लिए आज हीट वेव अलर्ट जारी की गई है।बता दें कि मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार 17 जून तक लोगों को गर्मी और लू से राहत मिल सकती है। विभाग द्वारा लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी गई है। पंजाब के 17 जिलों में भीषण गर्मी पड़ेगी। इन जिलों में पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, मानसा, बरनाला, संगरूर, पटियाला, एसएएस नगर, मलेरकोटला, फरीदकोट शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा और होशियारपुर, नवांशहर, जालंधर, कपूरथला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर में येलो अलर्ट रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here