खेतों में काम कर रहे किसान की हुयी अचानक मौ/त

0
56

जालंधर/सुल्तानपुर लोधी(नवनीत कौर) : पंजाब में बढ़ती गर्मी के कारण लोगो की मौत हो रही है। इसी बीच गर्मी में धान लगाने के लिए खेत में तैयारी कर रहे किसान हरलखविंदर सिंह उर्फ ​​सोनू गांव हैबतपुर की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार गांव हैबतपुर के पास अपने खेतों में धान रोपने के लिए तैयारी कर रहा करीब 39-40 साल का एक युवा किसान अचानक गर्मी के कारण खेत में गिर गया। मौके पर उसके पिता मलकीत सिंह पहुंचे और अपने बेटे को उठाने की कोशिश करने लगे लेकिन जब वह नहीं उठा तो उन्होंने नजदीक खेतों में ट्रैक्टर से रूटावेटर चला रहे किसान सुखविंदर सिंह और सुखदेव सिंह को आवाज लगाई जो और घबराए मलकीत सिंह की आवाज सुनकर किसान सरूप सिंह और लखविंदर सिंह आदि भी तुरंत पहुंच गए,हरलखविंदर सिंह बड़ी मुश्किल से खेत से बाहर निकाला गया और गाड़ी में डालकर सुल्तानपुर लोधी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here