जालंधर के रेलवे लाइन पर संदिग्ध हालत में मिले दो युवक के शव

0
54

जालंधर (दिव्या):जालंधर के टांडा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। टांडा फाटक व नागरा रेलवे लाइनों पर पुलिस को 2 युवकों के शव मिले हैं, इनमें से 1 युवक की जेब से नशे की डोज वाला इजैक्शन बरामद हुआ है जिसके चलते पुलिस को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नशे की हालात में लाइनों पर बैठा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया होगा।

रात 9 बजे के करीब टांडा फाटक के नजदीक पहुंचे ए.एस.आई. चरणजीत सिंह ने शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन उसका कोई भी आई-डी प्रूफ नहीं मिल पाया। युवक की आयु 25 से 30 साल है। पहली डैड बॉडी के बारे में सुबह 4.45 पर खबर मिली। इसके मुताबिक जम्मू-अहमदाबाद ट्रेन की चेपट में आने से एक 35-40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

उक्त व्यक्ति का पैर कटकर अलग हो गया था, ऐसा प्रतित हो रहा है कि ट्रेन में चपेट में आने वाले व्यक्ति ने बचने की कोशिश की होगी लेकिन वह बचाव नहीं कर पाया। ए.एस.आई. चरणजीत सिंह ने बताया कि दोनों डैड बॉडी को पहचान के लिए 72 घंटे सिविल अस्पताल के डैड हाऊस में रखा गया है। उन्होंने कहा कि शव बरामद वाले स्थान के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here