जालंधर/मोगा (दिव्या) : दिन-ब-दिन लुटेरों की वारदात बढ़ती जा रही है। हाल में ही ताजा मामला मोगा से सामने आया है जहां दो लुटेरों ने एक मेडिकल शॉप को निशाना बनाया। लुटेरे दुकानदार की आंखों में मिर्च डालकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर भाग गए।
वहीं जानकारी देते हुए दुकानदार अश्वनी कुमार ने बताया है कि उसने अपनी दुकान समय अनुसार खोली और दोपहर करीब 12 बजे जब वह दुकान में बैठा था तो दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से उतरकर दुकान में घुस गया जबकि दूसरा मोटरसाइकिल स्टार्ट करने लगा। उक्त व्यक्ति ने आते ही उसकी आंखों में मिर्च डाल दी और काउंटर से पैसे लेकर फरार हो गए। पुलिस को सूचना दे दी गई है। यह डकैती की घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

















