जालंधर/टांडा उड़मुड़ (दिव्या) : बता दे की होशियारपुर में दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि टांडा श्री हरगोबिंदपुर रोड पर गांव पुल पुख्ता के पास आज सुबह सड़क किनारे बेकाबू ट्राला पलट गया, जिसमें चालक बुरी तरह से घायल हो गया। हादसा सुबह करीब 5.30 बजे के करीब घटा, जब बटाला से राजपुरा जा रहे एक ट्रॉले के ड्राइवर को नींद आने के कारण गाड़ी से संतुलन बिगड़ गया और ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इससे चालक गुरमहक सिंह पुत्र जगजोत सिंह निवासी भामरी (गुरदासपुर) घायल हो गया। हादसे में गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना की छानबीन में जुट गई है।

















